H

MPPSC ने जारी किया 2024 का एग्जाम नोटिफिकेशन, जून से दिसंबर के बीच होंगी परीक्षाएं

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 March 2024 09:54 AM


एमपीपीएससी ने गुरुवार को अलग- अलग विभागों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जून से दिसंबर के बीच परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है।

bannerAds Img
एमपीपीएससी ने गुरुवार को अलग- अलग विभागों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जून से दिसंबर के बीच परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है। गुरुवार को अधिकारियों की बैठक में MPPSC Exam की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया गया। इस बैठक में तय किया गया कि 23 जून को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 होगी। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के लिए होने वाली अन्य परीक्षाओं में 30 जून को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023, 14 जुलाई को सहायक संचालक ग्रामोद्योग 2023, 25 अगस्त को खनिज अधिकारी 2023 परीक्षा होगी।

लोकसभा चुनाव के कारण तारीख आगे बढ़ी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 9 से 14 सितंबर के बीच होगी। खनिज निरीक्षक परीक्षा 2023, 29 सितंबर को होगी जबकि 6 अक्टूबर को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। 8 दिसंबर को सहायक पंजीयक, 15 दिसंबर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 होगी