H

15 दिन के लिए कैंसिल हुई 18 एक्सप्रेस ट्रेन, देखें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 June 2024 07:02 AM


भारतीय रेलवे ने जून में कई एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेन समेत कुल 18 ट्रेनें रद्द की हैं

bannerAds Img
जून के तीसरे और जुलाई के पहले सप्ताह में 18 एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इसके पीछे सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन का काम होना बताया जा रहा है। इसकी वजह से रोज चलने वाली ट्रेन के साथ स्पेशल रेल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

रेल अधिकारियों का कहना है सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन बिछाने के काम का असर गोरखपुर, लखनऊ, काजीपेट और बल्हारशाह का सफर करने वालों और दिल्ली से झांसी के बीच रेल संचालन पर पड़ेगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट से बल्हार शाह खंड में तीसरी लाइन आसिफाबाद रोड से रेचनी रोड के बीच बिछाई जा रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग और प्री इंटरलॉकिंग होना है। इसकी वजह से करीब 18 एक्सप्रेस और पार्सल ट्रेनें निरस्त होंगी।

कब से कब तक निरस्त

कोचुवेली से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्स. 21, 28 जून और 5 जुलाई को निरस्त रहेगी। हजरत निजामुद्दीन से कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस 24 जून, 1 और 8 जुलाई को निरस्त होगी। सिकंदराबाद से हजरत निजामउद्दीन जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस 23 व 30 जून और निजामउद्दीन से सिकंदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 25 व 2 जुलाई को निरस्त होगी।