H

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आंधी-बारिश और ओले गिरने से लुढ़का पारा, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

By: payal trivedi | Created At: 03 June 2024 06:10 AM


राजस्थान में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। रविवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में लोगों को गर्मी (Rajasthan Weather Update) से थोड़ी राहत मिली है। रविवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। कई जिलों में ओले गिरने और बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के पूर्वी हिस्से के 10 जिलों में आंधी के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई है। 4 और 5 जून को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी तेज होने लगेगी। 6 जून से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

हनुमानगढ़ में इस स्पीड से चली आंधी

उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ में रविवार को दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। यहां 65KM प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चली। बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया में भी दोपहर बाद ऐसा ही मौसम रहा। बीकानेर के लूणकरणसर में तूफानी बारिश हुई। इससे पहले, बीकानेर में कल दिन में गर्मी थोड़ी तेज थी। यहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि श्रीगंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा सीकर में भी कल तेज बारिश के साथ ओले गिरे। जयपुर जिले के कई इलाकों में शाम को तेज बारिश हुई। कई स्थानों पर धूलभरी हवा चली। सीकर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि जयपुर का 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

डीडवाना में 22MM बरसात

नागौर के डेगाना में 15MM, जायल में 4MM, डीडवाना में 22MM, परबतसर में 7MM, लाडनूं में 4MM, अजमेर के किशनगढ़ में 4MM, अजमेर शहर में 3MM, चूरू के बीदासर में 2MM, भीलवाड़ा के ज्ञानगढ़ में 4MM, जयपुर के चाकसू में 3MM, सांगानेर में 1MM, झुंझुनूं के मंडावा में 10MM, चिड़ावा में 5MM और चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 1MM बारिश दर्ज हुई।

कल से फिर बढ़ेगी गर्मी, 6 जून से फिर बारिश

मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट देखें (Rajasthan Weather Update) तो राज्य में 4 जून से मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी बढ़ने लगेगी। हालांकि अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं। 5 जून को भी मौसम साफ रहेगा। 6 जून से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां आंधी चलने और कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।