H

लोकसभा छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त, नकुलनाथ ने की थी शिकायत

By: Richa Gupta | Created At: 01 June 2024 03:31 AM


नकुलनाथ की शिकायत के बाद इलेक्शन कमिशन ने बड़ा फैसले लेते हुए लोकसभा छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

bannerAds Img
नकुलनाथ की शिकायत के बाद इलेक्शन कमिशन ने बड़ा फैसले लेते हुए लोकसभा छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग के लिए तीन केंद्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। श्री डीपी चौहान, श्री दुशमंता कुमार बेहरा,मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। 125 सौसर, 126 छिंदवाड़ा में श्री डीपी चौहान; 122 जुन्नारदेव, 123 अमरवाड़ा के लिए श्री दुशमंता कुमार बेहरा; तथा 124 चौराई, 127 परासिया, 128 पांढुर्णा के लिए मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नकुलनाथ ने की थी छिंदवाड़ा कलेक्टर की इलेक्शन कमीशन से शिकायत। छिंदवाड़ा कलेक्टर पर लगाए थे मतगणना में गड़बड़ी के आरोप।

बीजेपी की मदद करने का आरोप

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा 'मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, क्योंकि वह यहां पक्षपातपूर्ण काम कर रहे हैं, कलेक्टर लोगों को बीजेपी का समर्थन करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में चुनाव के संचालन में निष्पक्षता नहीं रहने की उम्मीद है। इसलिए चुनाव आयोग से अपील की है कि 4 जून, 2024 को होने वाली वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से होनी चाहिए।'