H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Jaipur में 24-25 अगस्त को होगी जी-20 समूह के सदस्य देशों के व्यापार एवं निवेश मंत्रियों की बैठक, पीयूष गोयल ने दिया ये बयान

By: payal trivedi | Created At: 24 August 2023 10:56 AM


जयपुर में 24 से 25 अगस्त को जी-20 समूह के सदस्य देशों के व्यापार एवं निवेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। इसे लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार (22 अगस्त) को कहा कि, 'जी-20 के सदस्यों को उद्योगों, एमएसएमई और वैश्विक व्यापार के प्रोत्साहन के लिए 'जयपुर कार्य योजना' पर सहमति बनने का इंतजार है।

banner
Jaipur: जयपुर में 24 से 25 अगस्त को जी-20 समूह के सदस्य देशों के व्यापार एवं निवेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है। इसे लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार (22 अगस्त) को कहा कि, 'जी-20 के सदस्यों को उद्योगों, एमएसएमई और वैश्विक व्यापार के प्रोत्साहन के लिए 'जयपुर कार्य योजना' पर सहमति बनने का इंतजार है।' बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए प्रतिनिधि यहां इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं।

पीयूष गोयल ने बैठक के बारे में दी ये जानकारी

पीयूष गोयल ने इस बैठक के बारे में मीडिया को बताया कि, 'संबंधित देशों के अधिकारी प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर आम सहमति बनाने और एक दस्तावेज तैयार करने की कोशिश में लगे रहे हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष की वजह से सदस्य देशों के बीच असहमति होने की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, 'जी20 के सदस्य इस वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए अधिकतम मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'

प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर सहमति बनाने की कोशिश- पीयूष गोयल

गोयल ने कहा, 'कुछ ऐसी वास्तविकताएं हैं जिन पर सहमति बनने की कोई संभावना नहीं है। इन्हें छोड़कर हम प्राथमिकता वाले बाकी सभी बिंदुओं पर सहमति बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।' जी-20 के वित्त मंत्रियों की फरवरी में बेंगलुरु में हुई बैठक किसी संयुक्त वक्तव्य के बगैर ही खत्म हो गई थी। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई का उल्लेख किए जाने के सवाल पर मतभेद पैदा होने से ऐसा हुआ था। इसी तरह जुलाई में गांधीनगर में हुई वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक भी किसी वक्तव्य के बगैर खत्म हो गई थी।

'MSME को कारोबार और व्यापार का विस्तार करने में मिलेगी मदद'

केंद्रीय मंत्री गोयल ने जयपुर बैठक में एक कार्य योजना पर सहमति बनने की उम्मीद जताते हुए कहा, 'हम सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनाने में सफल रहे हैं। जयपुर कार्य योजना से उद्योग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक व्यापार में सुधार होगा। इससे एमएसएमई को अपने कारोबार और व्यापार का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि अगले दो दिनों में हम एक ऐसे एजेंडा के साथ सामने आ पाएंगे जिसे अमल में लाया जा सके। इससे दुनिया को किसी भी भावी झटकों का सामना करने में मदद मिलेगी।'

डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक के साथ पीयूष गोयल ने की बैठक

पीयूष गोयल ने इस बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो आइवेला के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूटीओ में सुधार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि, विकसित और अल्प-विकसित देशों के लिए विकास के पैमानों पर ध्यान देना चाहिए।