H

भोजशाला ASI सर्वे: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े

By: Sanjay Purohit | Created At: 31 May 2024 07:07 AM


खुदाई में खास बनावट के स्तंभों के तीन टुकड़े मिले हैं। जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की हैदराबाद टीम ने 4 दिन में किए जीपीआर सर्वे की रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा जारी सर्वे कार्य का बुधवार को 69वां दिन गुजरा है। प्रवेश द्वार के पास ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार से सर्वे कार्य किया गया। इसके साथ ही परिसर के उत्तरी भाग में भी एक स्थान पर खुदाई कार्य किया गया। खुदाई के दौरान जमीन से खास बनावट के स्तंभों के तीन अवशेष मिले हैं।

बताया जा रहा है कि खुदाई में निकले स्तंभों के तीन अवशेषों पर कुछ विशेष आकृति बनी हुई है। इधर, जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया हैदराबाद की टीम ने 4 दिनों के भीतर किए गए जीपीआर सर्वे की रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। हालांकि मुख्य रिपोर्ट लैब में तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही एएसआई टीम नए स्थानों पर खुदाई करने का बड़ा फैसला लेगी। हालांकि, लैब टेस्ट के आधार पर बनने वाली रिपोर्ट में अभी कुछ दिन का समय और लग सकता है।