एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं, पूछा- खाते में पैसे आ गए की नहीं ?
मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को भरोसा देते हुए कहा कि, आप चिन्ता मत करना, रसोई गैस के सिलेण्डर 450 रूपये में ही दूंगा।
आज पूरा देश धनतेरस का त्यौहार मना रहा है। इस बीच एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता को धनतेरस और दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि, मेरी बहनों-भाइयों, मेरे बेटा-बेटियों सबसे पहले आपको धनतेरस की शुभकामनाएं और लाडली बहनाओं को विशेष रूप से। शिवराज सिंह ने लाडली बहनों से पूछा कि, खाते में पैसे आ गए की नहीं..? वैसे मैं 10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन धनतेरस थी 10 तारीख को इसलिए मैंने 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए। जाओ बाजार में सामान खरीदो, धनतेरस मनाओ।
याद रखना मामा का बुल्डोजर तैयार है
सीएम शिवराज सिंह ने आगे अपने बयान में कहा कि, मुझे पता चला है कि, कांग्रेस के उम्मीदवार धमका रहे हैं कि, अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना मैं आज साफ कह रहा हूँ, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आँख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुल्डोजर तैयार है। सीएम ने गरजते हुए कहा कि, गुण्डागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी, गुण्डे और बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा।
रसोई गैस के सिलेण्डर 450 रूपये में ही दूंगा
मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को भरोसा देते हुए कहा कि, आप चिन्ता मत करना, रसोई गैस के सिलेण्डर 450 रूपये में ही दूंगा। बढ़े हुए बिजली के बिल मामा भरवायेगा। गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय का सिर्फ 100 रूपया बिजली बिल आयेगा। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर कटाक्ष कसते हुए सीएम सिंह ने कहा कि, प्रियंका जी, अब आप क्या समझो मां, बहन और बेटी का सम्मान, मैं तो बेटियों की पूजा करता हूं लेकिन आपके नेता बहनों को कई जगह आइटम जैसे शब्दों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।