मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि घोषणापत्र पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य इकाई प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य द्वारा जारी किया जाएगा। विपक्षी दल कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें कई वादे किए गए हैं। मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज पीसीसी चीफ कमलनाथ खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि याद रखना कल के बाद परसो भी आता है। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले। साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे।
14 नवंबर को एमपी आयेंगे पीएम मोदी
बता दें कि चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी के एमपी के बैतूल आएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। विशेष ध्यान रखते हुए अफसरों की मौजूदगी में हैलीपेड का निर्माण किया जा रहा है।
Read More: सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी, अगर लोगों को वोट देने के लिए धमकाया, तो मामा का बुलडोजर तैयार है