Rajasthan Election: कामां विधानसभा की बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी का बड़ा बयान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से दूंगी
By: payal trivedi | Created At: 04 November 2023 04:02 PM
डीग जिले की कामां विधानसभा से बीजेपी ने पैराशूट प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है। विधानसभा के कई इलाकों में नौक्षम चौधरी का विरोध देखने को मिल रहा है।

डीग: डीग जिले की कामां विधानसभा से बीजेपी ने पैराशूट प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है। विधानसभा के कई इलाकों में नौक्षम चौधरी का विरोध देखने को मिल रहा है। टिकट की घोषणा होने के बाद 2 अक्टूबर की शाम वह कामां विधानसभा पहुंची, और के कार्यकर्ताओं से मिली। कल फिर से वह कामां कस्बे में विमल कुंड स्थित गुर्जर आश्रम पर पहुंची। जहां उन्होंने एक बयान दिया देते हुए कहा की, पत्थर का पत्थर से जवाब दिया जायेगा। हमें गोली भी चलानी आती है। यह वीडियो सामने आने के बाद नौक्षम चौधरी के इस 29 सेकेंड के वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
नौक्षम चौधरी क्या कह रहीं हैं वीडियो में
किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी। ऐलान कर रही हूं। हमें गोली भी चलानी आती है। हमें सारे काम आते हैं। जूते का जूते से इलेक्शन लड़ना आता है। इसका एलान करती हूं। मैं यह मंदिर से ऐलान करती हूं। यह वीडियो कामां कस्बे का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग नौक्षम चौधरी के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
क्या बैकग्राउंड है नौक्षम चौधरी का
बीजेपी ने विधानसभा 2023 के चुनावों में नौक्षम चौधरी को अपना प्रत्याशी चुना है। नौक्षम चौधरी एक पैराशूट प्रत्याशी हैं। वह हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव की रहने वालीं हैं। नौक्षम चौधरी चौधरी ट्रिपल MA की हुई है। इसके अलावा इन्होंने लंदन से मास कम्युनिकेशन भी किया है। ऐसी चर्चा है की, जब यह लंदन में पढ़ती थी। तब इनकी दोस्ती किसी बड़े नेता की बेटी से हो गई। जिसके बाद नौक्षम चौधरी चौधरी करीब 7 साल पहले बीजेपी से जुड़ गईं। 2019 में बीजेपी ने नौक्षम चौधरी चौधरी को पुन्हाना से टिकट दिया और वह कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव हार गईं। कामां मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है। कामां विधानसभा में 2 लाख 54 हजार वोटर हैं। जिसमें से 1 लाख मुस्लिम वोटर हैं।