विपक्षी गठबंधन पर बरसे सीएम शिवराज, बोले - कोई भी ताकत "सनातन" को समाप्त नहीं कर सकती, लेकिन राजनीतिक रूप से जनता जरूर तुम्हें समाप्त कर देगी
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 19 September 2023 05:08 PM
सीएम शिवराज ने कहा कि, मैडम सोनिया गांधी जी जवाब दो, लोग सनातन धर्म को कह रहे हैं डेंगू और मलेरिया है। कब तक सनातन धर्म का अपमान करवाओगी..?

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.के कई नेताओं के द्वारा सनातन धर्म पर विवादित बयान दिए, जिसे लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। वहीं बीजेपी इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। इसी क्रम में एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये इंडी गठबंधन वाले, कह रहे हैं मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ये क्या कह रहे हैं कि, सनातन धर्म डेंगू मलेरिया है, इसको खत्म कर देना चाहिए। ये इनका गठबंधन बोल रहा है। उन्होंने कहा कि, मैडम सोनिया गांधी जी जवाब दो, लोग कह रहे हैं डेंगू और मलेरिया है। कब तक सनातन धर्म का अपमान करवाओगी..?
मैडम सोनिया गांधी जी, आपका गठबंधन आग से ना खेले
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, मैडम सोनिया गांधी जी, आपका गठबंधन I.N.D.I.A. आग से ना खेले। हम "सर्वधर्म समभाव" वाले लोग हैं। हम सब धर्म का आदर करते हैं, लेकिन सनातन धर्म को तुम खत्म करोगी। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि, शक, कुषाण, मुगल आए लेकिन कोई सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर पाया।
तुम अपमान कर रहे हो हमारी आस्था का
मध्यप्रदेश के मुखिया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सनातन धर्म का न आदि है और ना ही अंत है। यह अनंत है, हमेशा रहने वाला है। उसको कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती, लेकिन जनता जरूर तुम्हें समाप्त कर देगी राजनीतिक रूप से क्योंकि तुम अपमान कर रहे हो हमारी आस्था का।