H

पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 05:26 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के पदाधिकारियों और यूपी सरकार में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह 2014 और 2019 के चुनाव यहां से लड़े थे और रिकॉर्ड वोटों से जीते थे।

दशाश्वमेध घाट पहुंचे

पीएम नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पहुंच चुके हैं। यहां पर उन्होंने गंगा स्नान और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह क्रूज पर सवार होकर नमो घाट के लिए निकल गए। यहां पर वह कालभैरव के दर्शन करेंगे और फिर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मलदहिया में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले यानी सोमवार को पीएम मोदी ने बीएचयू से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

प्रस्तावक जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए

पीएम मोदी के चारों प्रस्तावक जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे। संजय सोनकर ने कहा, मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये मौका मिला। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को ये मौका दिया गया।