CG NEWS : जगदलपुर :- भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण आश्रमपारा के पास दि ट्राइब्स ढाबा के आदिवासी संचालक के साथ बीते तीस नवबंर को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप व भाजपा से नारायणपुर विधानसभा के प्रत्याशी केदार कश्यप के भतीजे भाजयुमो नेता गौरव कश्यप ने शराब पीने की अनुमति न देने पर संचालक से कहा कि मैं बस्तर का राजा हूं। गौरव व उसके मित्रों ने ढाबा संचालक से गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दहशरतजदा आदिवासी युवा ने तीन दिन बाद भानपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही भानपुरी चुराव पर्यवेक्षक से भी शिकायत की है। ढाबा संचालक छबि भारती ने बताया कि कुछ माह पहले ही उन्होंने लोन लेकर ढाबा खोला है। बीते 30 अक्टूबर को बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र गौरव कश्यप उर्फ (सानू कश्यप) निवासी करन्दोला (भानपुरी) अपने मित्रों चमन ठाकुर, रोमु और एक बाहरी अज्ञात व्यक्ति के साथ रात में मेरे ढाबा पहुंचे। उन्होंने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब पीने के लिए व्यवस्था करने कहा। इस पर छवि ने आग्रह किया कि आचार संहिता के चलते वे ऐसा नहीं कर सकते।
विपक्षी पार्टी का प्रचार करने पर सोनारपाल ढाबे में तोड़फोड़
इस पर उत्तेजित होते हुए गौरव व उसके साथियों ने अश्लील गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी। ढाबे के पीछे घर में भी घुसकर गालीगलौच किया। ढाबा संचालक ने इसकी लिखित शिकायत भानपुरी थाने में दर्ज करवाई है। कद्दावर परिवार का चिराग होने से इस मामले में एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े और टीआई भानपुरी चंद्रशेखर श्रीवास कुछ भी कहने से बचते रहे। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद कश्यप के भांजे खितू मौर्य ने दशक भर पूर्व विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी का प्रचार करने पर सोनारपाल ढाबे में तोड़फोड़ कर तबाही मचाई थी।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की दहशत | चुनाव से पहले बवाल , Naxalites ने फेंके पर्चे ....