H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Bihar News: RCP सिंह का विपक्ष पर वार, बोले - One Nation One Election से महागठबंधन के पेट में दर्द

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 September 2023 10:25 AM


बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर कहा कि, 1952, 1957 से लेकर 1962 तक का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था।

banner
Bihar News - बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर हरनौत विधानसभा अंर्तगत मुस्तफापुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में सिंह ने कार्यकर्ता से चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की, इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस बैठक के दौरान बीजेपी नेता ने जेडीयू पार्टी पर जमकर हमला बोला।

1952, 1957 से लेकर 1962 तक का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था

बैठक के बाद बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर कहा कि, 1952, 1957 से लेकर 1962 तक का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था। जब दोनों चुनाव एक साथ होता है, तब चुनावी खर्च कम होता है और प्रशासनिक मुश्किलें भी कम होती हैं। आगे बीजेपी नेता ने कहा कि, देश में हर साल चुनाव होते रहते हैं, कभी इस राज्य में तो कभी दूसरे राज्य में। इसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और बहुत ज्यादा संसाधनों को खर्च होता है।

महागठबंधन के पेट में दर्द होना स्वाभाविक - बीजेपी नेता

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि, केंद्र की जो सोच है लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मैं उसके पक्ष में हूं और यह होना भी चाहिए। इस दौरान बीजेपी नेता ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अब इस बात को लेकर महागठबंधन के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। उन्होंने आगे विपक्ष पर निशाना दागते हुए कहा कि, महागठबंधन को अच्छी तरह से मालूम है कि, अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होगा तो ये कहीं के नहीं रहेंगे।