H

Rajasthan Pollution: राजस्थान में एयर क्वालिटी खतरे के निशान पर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर में AQI 200 पार

By: payal trivedi | Created At: 13 November 2023 06:08 PM


राजस्थान में प्रदूषण का लेवल खतरे के निशान (Rajasthan Pollution) पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह कोटा, गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर में प्रदूषण का लेवल आज सुबह 8 बजे 250 के पास रहा। वहीं जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में 200 से 250 के बीच दर्ज हुआ।

banner
जयपुर: राजस्थान में प्रदूषण का लेवल खतरे के निशान (Rajasthan Pollution) पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह कोटा, गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर में प्रदूषण का लेवल आज सुबह 8 बजे 250 के पास रहा। वहीं जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में 200 से 250 के बीच दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा पॉल्यूशन धौलपुर में रहा, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 दर्ज हुआ। एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

भिवाड़ी में इतना रहा AQI

औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में रविवार रात 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 199 था, जो आज सुबह बढ़कर 290 पर आ गया। विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से पॉल्यूशन ज्यादा देर रुकता नहीं है। आसमान में ही ऊपर की तरफ उड़ जाता है। फिलहाल उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, इसलिए यह प्रदूषण ज्यादा देर नहीं रहेगा।

जोधपुर में रहे ऐसे हालात

इसी तरह जोधपुर के कलेक्ट्रेट में भी कुछ (Rajasthan Pollution) ऐसी ही स्थिति रही। आज सुबह यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 234, जबकि सम्राट अशोक उद्यान के पास 200 रही। इससे पहले रविवार रात यहां इंडेक्स 100 के आसपास रहा। बीकानेर में भी स्थिति नियंत्रण में रही। बीकानेर में आज सुबह AQI लेवल 247 रहा, जबकि रात का 197 से भी नीचे था। अजमेर भी दीपावली की रात 10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 से नीचे था, लेकिन सुबह ये बढ़कर 212 तक पहुंच गया।

कोटा, गंगानगर में स्थिति खराब

कोटा के नयापुरा इलाके में आज सुबह AQI लेवल 299, श्रीनाथपुरम में 355 और धानमंडी 300 के करीब रहा। वहीं गंगानगर में आज इंडेक्स 294, हनुमानगढ़ में 293 रहा। भरतपुर में आज AQI का स्तर 308 पर आ गया, जो रेड जोन श्रेणी में आता है।