H

रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कहा - ऐसे अच्छे दिन किसी के भी न आएं, महंगाई आसमान छूती जाए, टमाटर लाल आँख दिखलाए

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 October 2023 03:15 PM


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा शिवराज जी ये बताएं प्याज ने क्यों खून के आंसू रुलाए।

banner
मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए प्याज के दामों का विरोध करते हुए आज यानी की रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस नेत्री प्याज की माला पहन कर प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंची।

रागिनी नायक ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा शिवराज जी ये बताएं प्याज ने क्यों खून के आंसू रुलाए , गरीबों के मुँह से क्यों निवाला छीना गया, इसी के साथ उन्होंने शिवराज सरकार पर ने अनाज घोटाला करने का भी बड़ा आरोप लगाया है। रागनी नायक समेत प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्बास अफीज और प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्याज की गले में माला पहनकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रागनी नायक ने एक गाना भी गाया।

एक तरफ महंगाई है, कमाई नहीं है

इसके अलावा उन्होंने गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल पूछा और मीनाक्षी लेखी को घेरते हुए कहा कि, एमपी में आटा, दाल, दूध के दाम क्यों बढ़ रहे हैं। एक तरफ महंगाई है, कमाई नहीं है, नौकरियां नहीं है और ऊपर से प्रदेश में 4.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज भी है जिसके नीचे जनता दबी हुई है।

रागिनी ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

इस दौरान उन्होंने गाना भी गाया और कहा प्याज , नमक से रोटी खा कर अपना पेट पालने वाले गरीब की व्यथा से, एक-एक रुपया बचा कर अपना घर चलाने वाली गृहणी के चौपट घरेलु बजट से, आसमान तक पहुँचे सब्ज़ियों के दामों के बावजूद आत्महत्या की कगार पर खड़े किसान की बदहाली से सत्ता के चमचमाते सिंहासन पर बैठे शिवराज सिंह चौहान का कोई सरोकार नहीं, कोई लेना-देना नहीं है।