H

CG NEWS : कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर साधा निशाना, 15 साल में बीजेपी को छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई

By: Shivani Hasti | Created At: 11 September 2023 08:42 AM


bannerAds Img
रायपुर - Congress PCC Chief Deepak Baij targets BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा हैं। सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं ऐसें में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ियावाद और छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर सियासत शुरू हो गया है। कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा है परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा की बीजेपी बस्तर में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। तो उन्हें सबसे पहले झीरम घाटी जाना चाहिए। वह की भूमि को नमन कर परिवर्तन यात्रा निकाले बीजेपी 15 साल तक सत्ता में रहने पर तब उन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई है। आज भाजपा नेताओ को छत्तीसगढ़ महतारी की याद आ रही है पीएम मोदी को भी छत्तीसगढ़ में बुला रहे हैं। इसी बहाने कम से कम उन्हें छत्तीसगढ़ की याद तो आई है।

Read More: CG NEWS : दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा अमित शाह के साथ कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

हम गृहमंत्री से पूछेंगे 15 साल की नाकामी और केंद्र ने जनता को क्या दिया

कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नक्सलवाद मुद्दे पर कहा कि नक्सलवाद के मुद्दे पर बीजेपी कंफ्यूज हैं। बीजेपी के नेताओं अलग - अलग बयान देते हैं बस्तर को लेकर बैज ने कहा कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने आदिवासियों को अजायबघर की तरह से इस्तेमाल किया गया। चना नमक और चावल पर सीमित रखा है। हमारी कांग्रेस सरकार ने उन्हें जल जंगल जमीन का अधिकार दिया। हम गृहमंत्री से पूछेंगे, छत्तीसगढ़ में 15 साल की नाकामी और केंद्र ने जनता को क्या दिया।

Read More: CG NEWS : दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा अमित शाह के साथ कई दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा