CG NEWS : धमतरी। जिले के ग्राम भीतररास में एक दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर बिरगुडी वन परिक्षेत्र के रेंजर मौके पर पहुंचे। वन अमला ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद पेंगोलिन को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड दिया गया। बताया जा रहा है कि नगरी क्षेत्र के ग्राम भीतररास के एक घर में पेंगोलिन मिलने से पूरे गांव में हडकंप मच गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी। आपको बता कि पेंगोलिन काफी शर्मिला जानवर होता है। इस जानवर से इंसान को कोई खतरा नहीं रहता। वहीं वन विभाग के कर्मचारी ने पेंगोलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
Read More: CG NEWS :जानलेवा 'हादसे' की शिकार एयरहोस्टेस, हत्या मामले में आया नया मोड़ आरोपी ने किया थाने में सुसाइड