H

कल से तीन 3 दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर मप्र के पटवारी

By: Richa Gupta | Created At: 22 August 2023 10:53 AM


प्रदेशभर के 19 हजार से ज्यादा पटवारी कल 23 से 26 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। पटवारी कई सालों से वेतनमान में कोई वृद्धि न होने से नाराज है।

bannerAds Img
प्रदेशभर के 19 हजार से ज्यादा पटवारी कल 23 से 26 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। पटवारी कई सालों से वेतनमान में कोई वृद्धि न होने से नाराज है। इसके चलते विरोध जताते हुए पटवारी शासकीय व्हाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो रहे है। सामूहिक अवकाश के चलते लोगों के कई काम अटक सकते है। प्रदेश भर से सभी 19 हजार पटवारी 26 अगस्त को भोपाल आएंगे। यहां पर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।

लंबे समय से नाराज चल रहे

वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे हैं पटवारी। वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही 2023 में भी वेतन दिए जाने से नाराज हैं पटवारी। बीते 25 सालों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नही की गई हैं। नाराजगी जाहिर करते हुए पटवारियों ने पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था लेकन निराकरण न होने के चलते अब वह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है।

इन मांगो को लेकर हो रहा विरोध

1998 से निर्धारित वेतनमान 2023 में दिया जा रहा है, 25 वर्षों में पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई, जबकि राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक से लेकर तहसीलदार व अधीक्षक भू-अभिलेख के वेतनमान में कई बार बृद्धि हुई। समयमान वेतनमान ग्रेड के सापेक्ष दिया जा रहा है, जबकि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए। मप्र में पटवारी संघ को समयमान वेतनमान पद के सापेक्ष न होकर ग्रेड पे के सापेक्ष दिया जा रहा है। कुछ माह पूर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों की पदोन्नति की गई, लेकिन प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पद को भेदभाव तरीके से वंचित रखा। 10 वर्षों से किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं