H

सांसद नकुलनाथ ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही उमरानाला को बनाएंगे नगर पंचायत

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 November 2023 07:37 AM


चुनाव से पहले भांजे, भांजियां, बेटे, बेटियां सभी भाजपा को खूब याद आते हैं और बहना तो लाड़ली हो जाती है, लेकिन चुनाव के बाद के हालात तो आप सभी के सामने हैं। बेटियों पर आये दिन अपराध हो रहे, मामा के भांजे रोजगार के लिए ये दर-दर भटक रहे। बेटे- बिटियां कुपोषण का शिकार हो रहे और अब बहनें लाड़ली नहीं रही। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहना को सम्मिलित ही नहीं किया है इसका तात्पर्य तो आप सभी जानते हैं कि क्यों शामिल नहीं किया। यह बातें सांसद नकुल नाथ ने जनसभाओं में कही।

banner
चुनाव से पहले भांजे, भांजियां, बेटे, बेटियां सभी भाजपा को खूब याद आते हैं और बहना तो लाड़ली हो जाती है, लेकिन चुनाव के बाद के हालात तो आप सभी के सामने हैं। बेटियों पर आये दिन अपराध हो रहे, मामा के भांजे रोजगार के लिए ये दर-दर भटक रहे। बेटे- बिटियां कुपोषण का शिकार हो रहे और अब बहनें लाड़ली नहीं रही। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहना को सम्मिलित ही नहीं किया है इसका तात्पर्य तो आप सभी जानते हैं कि क्यों शामिल नहीं किया। यह बातें सांसद नकुल नाथ ने जनसभाओं में कही। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलानारायणवार और उमरानाला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुल नाथ ने कहा कि भाजपा के द्वारा तीन दिन पूर्व जारी किए गए घोषणा पत्र में लाड़ली बहना योजना को सम्मिलित नहीं किया है। भाजपा ने चुनावी लाभ अर्जित करने के लिए बहनों का सहारा लिया और अब उन्हें भुला दिया यही उनकी असली सच्चाई है। बीते 18 वर्षों से किसानों को दोगुनी आय का प्रलोभन देकर उनकी लागत दोगुनी करने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आपको किसान हितैषी बताते हैं आखिर ये कैसे हितैषी हैं, जिनके राज में किसान को महंगी दरों पर खाद और बिजली खरीदनी पड़ रही है और उपज का उचित मूल्य भी नहीं दिया जा रहा।

नगर विकास के लिए दी जाएगी राशि

सांसद नकुलनाथ ने उमरानाला में आयोजित युवक कांग्रेस बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि उमरानाला ग्राम पंचायत जल्द ही नगर पंचायत बनेगी। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जाएगा। नगर विकास के लिये अधिक राशि आवंटित होगी, जिससे क्षेत्र के नवनिर्माण में आसानी होगी।

Read More: सीएम शिवराज बोले- सरकार बनी तो विदिशा तक लाएंगे मेट्रो, नगर निगम का देंगे दर्जा