रायपुर -Statement of Minister Kawasi Lakhma,छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव को होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है इसी बीच 21 सितंबर को पाटन में भाजपा की होने वाला परिवर्तन यात्रा पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। कहा की भाजपा हमेशा लड़ाने का काम करती है। जब कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी छग आ रही है। तब बीजेपी को क्यों रैली करना चाहिए ,देश के लोगों को तोड़ो और समाज के लोगों को बांटने जैसे काम कर रहीं है। INDIA का जब से गठबंधन होने के बाद बीजेपी बौखला गई है इन्हे दो से तीन के बाद रैली करना चाहिए।
Read More: CG NEWS : UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है, अखिलेश यादव के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोले धरमलाल कौशिक