दिवाली की रात को राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर बिगड़ने लगी है। दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। जिन इलाकों के एक्यूआई में बढ़त दर्ज की जा रही है, उनमें जहांगीरपुरी, आर के पुरम, ओखला, श्रीनिवासपुरी, आनंद विहार, वजीरपुर, बवाना, रोहिणी शामिल हैं। तो वहीं दिवाली के दूसरे दिन भोपाल की हवा भी खराब हो गई है।
दिवाली की रात को आतिशबाजी के बीच रविवार रात दो घंटे में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दो गुना बढ़ गया। शहर में लगातार हो रही आतिशबाजी के चलते एक्यूआई रात करीब 10 बजे 150-170 दर्ज किया गया था, वह रात करीब 2 बजे बढ़कर 329 (वेरी पुअर) पर पहुंच गया। इसे अलावा दोपहर में यह एक्यूआई मॉडरेट कंडीशन में ही बना रहा था।
भोपाल के सभी इलाको में इस तरह से एक्यूआई बढ़ता नजर आया। वहीं दूसरी तरफ रविवार सुबह की बात करें तो एक्यूआई करीब 150 के आसपास दर्ज किया गया था। बीते 10 दिनों से शहर का AQI लगातार पुअर कैटेगरी में बना हुआ है। इससे पहले 7 नवंबर को एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था।
सिंगरौली सबसे प्रदूषित शहर
सिंगरौली रात करीब 12 बजे प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। इसके अलावा शहर के अन्य शहर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, बैतूल, रतलाम और देवास में भी प्रदूषण पुअर कैटेगिरी में रहा। इन शहरों में एक्यूआई 200 से लेकर करीब 377 तक दर्ज किया गया।
Read More: इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो मंगलवार को, तीन किमी का क्षेत्र नो फ्लाई जोन घोषित