H

खजराना गणेश मंदिर में टला बड़ा हादसा, गुलाल फेंकते समय लगी आग, बाल - बाल बचे पुजारी और श्रद्धालु

By: Sanjay Purohit | Created At: 25 March 2024 12:26 PM


इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी आगजनी की एक और घटना सामने आई है।

bannerAds Img
इंदौर। मध्य प्रदेश में एक ओर यहां उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। आपको बता दें की आग के कारण 14 लोग झुलस गए हैं। तो वहीं इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी आगजनी की एक और घटना सामने आई है खजराना गणेश की आरती की जा रही थी। इस दौरान किसी ने स्मोक राड चला दी। इससे आग लग गई। आरती कर रहे पुजारी और मंदिर समिति के अन्य लोगों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

घटना के दौरान भगवान श्री गणेश की आरती कर रहे पुजारी ने बताया कि उज्जैन हादसे के बाद मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं से कहा गया था कि कोई भी गुलाल या किसी ज्वलनशील वस्तु को ना उड़ाएं। मंदिर के पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि गर्भ गृह के बाहर तुरंत ही आग को बुझा दिया गया था और हालात सामान्य हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश की कृपा से कुछ नहीं हुआ।