H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सीनियर नेताओं ने किया वन-टू-वन, रणदीप-जितेंद्र ने कहा- टिकट में इस बार तेरा-मेरा नहीं चलेगा

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 September 2023 07:28 AM


प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और मप्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सभी दावेदारों और सिफारिशी नेताओं को साफ कर दिया कि इस बार टिकट में तेरा-मेरा नहीं चलेगा। प्रत्याशी चयन का एक मात्र आधार जीत की संभावना रहेगी। दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्षों व प्रभारियों से खुलकर बात की। पैनल में जो भी नाम जिलों से रखा गए, उनके जीतने और हारने की संभावनाओं के साथ यह भी फीडबैक लिया कि पिछली बार हारने की वजह क्या थी? सुरजेवाला और जितेंद्र ने मप्र के सीनियर नेताओं से वन-टू-वन भी किया। पीसीसी में रविवार को देर शाम तक दावेदारों का तांता लगा रहा।

banner
प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और मप्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सभी दावेदारों और सिफारिशी नेताओं को साफ कर दिया कि इस बार टिकट में तेरा-मेरा नहीं चलेगा। प्रत्याशी चयन का एक मात्र आधार जीत की संभावना रहेगी। दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्षों व प्रभारियों से खुलकर बात की। पैनल में जो भी नाम जिलों से रखा गए, उनके जीतने और हारने की संभावनाओं के साथ यह भी फीडबैक लिया कि पिछली बार हारने की वजह क्या थी? सुरजेवाला और जितेंद्र ने मप्र के सीनियर नेताओं से वन-टू-वन भी किया। पीसीसी में रविवार को देर शाम तक दावेदारों का तांता लगा रहा।

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

जब जिलाध्यक्ष और प्रभारी के साथ तमाम दावेदार सुरजेवाला, जितेंद्र से मिल रहे थे, तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पीसीसी में ही मीडिया विभागाध्यक्ष के कक्ष में करीब ढाई घंटे बैठे और जिलों से आए कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। नाथ वहां इसलिए नहीं गए ताकि जिला अध्यक्ष और प्रभारी खुलकर अपनी बात रख सकें। सभी से दावेदारी के आधार पर चर्चा की गई। इसके बाद चुनाव समिति सदस्यों अरुण यादव, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, तरुण भनोत, जीतू पटवारी सहित अन्य ने एक-एक कर दोनों से मुलाकात की। चुनाव समिति ने कहा जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। भाजपा सरकार की घोषणाओं पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है, क्योंकि 20 साल में हजारों घोषणाएं हो चुकी हैं।

Read More: कम बारिश ने बढ़ाई सरकार की टेंशन,सीएम शिवराज बोले- फसलें बचाने डैम से देंगे पानी