सीनियर नेताओं ने किया वन-टू-वन, रणदीप-जितेंद्र ने कहा- टिकट में इस बार तेरा-मेरा नहीं चलेगा
प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और मप्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सभी दावेदारों और सिफारिशी नेताओं को साफ कर दिया कि इस बार टिकट में तेरा-मेरा नहीं चलेगा। प्रत्याशी चयन का एक मात्र आधार जीत की संभावना रहेगी। दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्षों व प्रभारियों से खुलकर बात की। पैनल में जो भी नाम जिलों से रखा गए, उनके जीतने और हारने की संभावनाओं के साथ यह भी फीडबैक लिया कि पिछली बार हारने की वजह क्या थी? सुरजेवाला और जितेंद्र ने मप्र के सीनियर नेताओं से वन-टू-वन भी किया। पीसीसी में रविवार को देर शाम तक दावेदारों का तांता लगा रहा।
Read More: कम बारिश ने बढ़ाई सरकार की टेंशन,सीएम शिवराज बोले- फसलें बचाने डैम से देंगे पानी