H

भस्मारती में भांग और ड्रायफ्रूट से सजे बाबा महाकाल, आज से शुरू होगा महारुद्राभिषेक अनुष्ठान

By: Sanjay Purohit | Created At: 05 May 2024 07:02 AM


रविवार द्वादशी तिथि की भस्मआरती में बाबा महाकाल को भांग और ड्रायफूट से श्रृंगारित कर आलौकिक श्रृंगार किया गया।

bannerAds Img
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैसाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं का पूजून किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से कर पूजन अर्चन किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, रुद्राक्ष और मुंड माला धारण करवाई गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज से महारुद्राभिषेक अनुष्ठान

श्री महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, श्री महाकालेश्वर मंदिर में जनकल्याण के लिए सौमिक सुवृष्टि अग्निष्टोम सोमयाग अनुष्ठान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष जन कल्याण की उदात्त भावना से 5 मई से 10 मई तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।