H

पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने जीडीपी के आंकड़ों को सराहा, कहा- यह तो केवल ट्रेलर है

By: Richa Gupta | Created At: 01 June 2024 06:50 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आए जीडीपी आंकड़ों की सराहना करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इकोनॉमी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए देश की जनता धन्यवाद की पात्र है।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आए जीडीपी आंकड़ों की सराहना करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इकोनॉमी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए देश की जनता धन्यवाद की पात्र है। हमने 8.2 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर को हासिल करके दिखा दिया है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने इसे आने वाले कल का ट्रेलर बताया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से हम देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में सफल रहे। हमारी इकोनॉमी मजबूत है और हम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई

गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई। इसके साथ ही भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा। मौजूदा चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचने के बीच सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से संबंधित आंकड़ा शुक्रवार को सामने आया। चार जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।

पांच लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का मंच तैयार हो चुका

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने जीडीपी से संबंधित आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही जो पिछली चार तिमाहियों में सबसे कम है। एनएसओ ने कहा, ‘समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी में वृद्धि की दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि 2022-23 में यह सात प्रतिशत थी।’ इस तेजी के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था मार्च, 2024 के अंत में 3.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गई और अगले कुछ वर्षों में इसके पांच लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का मंच तैयार हो चुका है।