H

जग्गू, भिड़ू, शब्द के इस्तेमाल पर जैकी श्रॉफ ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, इमेज को प्रोटेक्ट करने के लिए उठाया कदम

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 11:53 AM


बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी पर्सनालिटी और पब्लिसीटी राइट्स के हक को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में कई संस्थाओं के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

bannerAds Img
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी पर्सनालिटी और पब्लिसीटी राइट्स के हक को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में कई संस्थाओं के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिका में दावा किया गया है कि कई संस्थाओं ने जैकी श्रॉफ से इजाजत लिए बिना ही उनकी तस्वीरों, आवाज़ और शब्द ‘भिड़ू’ का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। जैकी श्रॉफ ने याचिका में मांग की है उनकी मर्जी के बिना उनसे जुड़ी चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए। एक्टर ने ये कदम अपना नाम और अपनी इमेज को प्रोटेक्ट करने के लिए उठाया है। जैकी श्रॉफ क्यों पहुंचे कोर्ट? अब एक्टर ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है जिन्होंने उनकी परमिशन के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज या फिर उनके पॉपुलर शब्द भिडू का इस्तेमाल किया है। आज ही इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई है और जिन लोगों के खिलाफ एक्टर ने मुकदमा दायर किया है उन्हें समन भी भेजा जा चुका है। अब कल इस मामले में कुछ टेंपरेरी आर्डर इशू हो सकते हैं। याचिका में जैकी ने संस्थाओं के अलावा सोशल मीडिया चैनल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्स और GIF बनाने वाले प्लेटफॉर्म्स पर भी उनके नाम, तस्वीर और उनकी पहचान से जुड़ी चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। एक्टर ने किया मुकदमा जैकी श्रॉफ के वकील ने बताया है कि उनकी मर्जी के खिलाफ इन चीजों के इस्तेमाल से जैकी श्रॉफ से उनकी पहचान और प्रसिद्धि के अधिकारों का उल्लंघन होगा। बता दें, जैकी श्रॉफ से पहले अमिताभ बच्चन भी अपने पब्लिसिटी और पर्सनल राइट्स के लिए ये कदम उठा चुके हैं। बता दें, अब जैकी के वकील का कहना है कि ‘भिडू’ नाम से एक रेस्टोरेंट चलाया जा रहा है जो कि जैकी का ट्रेडमार्क है। इन पर रोक चाहते हैं जैकी याचिका में बताया गया है कि जैकी श्रॉफ अपने नाम जैकी श्रॉफ, जैकी, जग्गू दादा और भिड़ू शब्द के बिना मंजूरी के इस्तेमाल पर रोक चाहते हैं। बता दें कि भिड़ू मराठी का शब्द है और इसका मतलब दोस्त या पार्टनर होता है। इसके अलावा याचिका में ये भी गुज़ारिश की गई है कि कोर्ट प्रौद्योगिकी विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) को ये आदेश दे कि वो गैरकानूनी तरीके से जैकी श्रॉफ की पर्सनालिटी का इस्तेमाल करने वाली वेबसाइटों और लिंक को हटाए।