उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, धामी सरकार ने किए 6 IAS और 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर
देर रात धामी सरकार ने 6 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है।
6 IAS और 4 PCS अफसरों के विभागों में फेरबदल
डॉ. आर राजेश कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बने
स्वाति भदौरिया मिशन निदेशक एनएचएम बनी
IAS रोहित मीणा अपर सचिव की मिली जिम्मेदारी
आईएएस आनंद स्वरूप अपर सचिव, ग्राम्य विकास बने
IAS आलोक कुमार पाण्डेय अपर सचिव, पंचायती राज बने
आईएएस कर्मेंद सिंह को पेयजल एवं निदेशक का कार्यभार
IAS कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया PMGSY का सीईओ
पीसीएस ओमकार सिंह, निधि यादव को नई जिम्मेदारी
PCS मो. नासिर, रामदत्त पालीवाल का विभाग बदला