H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, धामी सरकार ने किए 6 IAS और 4 PCS अफसरों के ट्रांसफर

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 August 2023 09:53 AM


देर रात धामी सरकार ने 6 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है।

banner
उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि, बीजेपी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात धामी सरकार ने राज्य के 6 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है।

धामी सरकार ने किया अफसरों का तबादला

6 IAS और 4 PCS अफसरों के विभागों में फेरबदल

डॉ. आर राजेश कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बने

स्वाति भदौरिया मिशन निदेशक एनएचएम बनी

IAS रोहित मीणा अपर सचिव की मिली जिम्मेदारी

आईएएस आनंद स्वरूप अपर सचिव, ग्राम्य विकास बने

IAS आलोक कुमार पाण्डेय अपर सचिव, पंचायती राज बने

आईएएस कर्मेंद सिंह को पेयजल एवं निदेशक का कार्यभार

IAS कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया PMGSY का सीईओ

पीसीएस ओमकार सिंह, निधि यादव को नई जिम्मेदारी

PCS मो. नासिर, रामदत्त पालीवाल का विभाग बदला

banner जानकारी के अनुसार, IAS डॉ. आर राजेश कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बनाए गए हैं। वहीं IAS रोहित मीणा अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली है। धामी सरकार ने 6 IAS और 4 PCS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। banner