H

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ बोले - बाबर आजम को दोबारा कप्तानी सौंपना है बेफकूफी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 May 2024 09:56 AM


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि, शाहीन अफरीदी को टी20 कप्तानी से हटाकर गलत फैसला लिया गया है।

bannerAds Img
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने पिछली दो सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले अपनी ही सरजमी पर न्यूजीलैंड की कमजोर टीम से सीरीज ड्रॉ करने के बाद बाबर एंड कंपनी ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है। मैच हारने के बाद टीम की आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाना इसके पीछे का कारण बताया है।

पूर्व कप्तान ने जाहिर की चिंता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि, शाहीन अफरीदी को टी20 कप्तानी से हटाकर गलत फैसला लिया गया है। लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि, न्यूजीलैंड दौरे के बाद से गेंदबाजी पाकिस्तान को निराश कर रही है। उन्होंने कहा कि, शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाने के बाद से समस्याएं देखी जा सकती हैं।

पाकिस्तान में कुछ भी नहीं बदलेगा

लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि, शाहीन अफरीदी को गलत तरीके से कप्तानी से हटाया गया और जब बाबर को दोबारा नियुक्त किया गया तो उन्होंने अपनी कमजोरी दिखाई। जिसने भी उन्हें कप्तानी सौंपी है वह उनका इस्तेमाल जरूर करेंगे। पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, टीम बाहर से नियंत्रित होगी, खिलाड़ियों का चयन कोई और करेगा और बाकी सभी फैसले कोई और लेगा, यहां पाकिस्तान में कुछ भी नहीं बदलेगा।