H

IPL 2024: CSK ने RCB को 6 विकेट से हराया, मुस्तफिजुर और रचिन ने किया दमदार प्रदर्शन

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 23 March 2024 03:59 AM


आरसीबी के 174 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

bannerAds Img
IPL 2024 का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया।

आरसीबी को अच्‍छी शुरुआत मिली

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी को अच्‍छी शुरुआत मिली। आरसीबी ने 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 41रन बना लिए थे। इसके बाद सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 41 के स्‍कोर पर ही आरसीबी के 2 विकेट लेकर RCB को बैकफुट पर ढकेल दिया। आरसीबी 5 विकेट पर 78 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद युवा बल्लेबाज अनुज रावत और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 57 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी हुए। इस साझेदारी के दम पर टीम को 170 के पार पहुंचाया।

दुबे और जडेजा ने सीएसके को जिताया

आरसीबी के 174 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। गायकवाड के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। रहाणे के बाद खेलने उतरे शिवम दुबे ने रवींद्र जडेजा के साथ 37 गेंद पर नाबाद 66 रनों की साझेदारी करके टीम को आईपीएल 2024 की पहली जीत दिलाई। CSK के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए।