H

कटनी चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, चार विधानसभा के 9 लाख से ज्यादा वोटर कल करेंगे मतदान

By: Ramakant Shukla | Created At: 16 November 2023 02:07 PM


कटनी जिले में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान दल रवाना किया गया है। जिले में कुल 1164 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 222 महिला मतदान केंद्र हैं।

banner
कटनी जिले में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान दल रवाना किया गया है। जिले में कुल 1164 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 222 महिला मतदान केंद्र हैं। कृषि उपज मंडी प्रांगण से आज सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री सहित रवाना किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मतदान कर्मियों से चर्चा करते हुए पूरी तैयारियों का जायजा लेते दिखे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी मतदान दलों को उनके मतदान केंद्र में पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बस लगाई गई हैं। उनका प्रयास है कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों में शाम तक आसानी से पहुंचें। कल 17 नवंबर को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह से मतदान शुरू हो सके।

चार विधानसभा में 9 लाख से ज्यादा वोटर

कटनी जिले में चार विधानसभा आती हैं, जिसमें मुड़वारा, बहोरीबंद, बड़वारा सहित विजयराघवगढ़ विधानसभा शामिल हैं। यहां कुल 9 लाख 89 हजार 883 वोटर्स कल केंद्रों में पहुंचकर अपना विधायक चुनेंगे। जिला निर्वाचन ने विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए 26 प्रतिशत मतदान बूथ को संवेदनशील माना है, जिसकी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ बाहर से आए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, वोटिंग के बीच ईवीएम खराब होने की स्थिति में चारों विधानसभा के 9 स्थानों को चयनित करते हुए वहां एक्स्ट्रा मशीनें स्टॉक करवाई गईं।