H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने इन सरकारी कर्मचारियों को दी सौगात, 4 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

By: Ramakant Shukla | Created At: 09 September 2023 07:24 AM


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी से पहले बड़ी सौगात दी है। राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। मुख्यमंत्री के पब्लिक रिलेशन सेल के मुताबित शिंदे सरकार के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 9 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

banner
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी से पहले बड़ी सौगात दी है। राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। मुख्यमंत्री के पब्लिक रिलेशन सेल के मुताबित शिंदे सरकार के इस फैसले से सरकार के खजाने पर 9 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

4 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

इससे पहले अगस्त 2022 में महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उसे 34 फीसदी कर दिया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारियों को भी 2023 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते बढ़ाये जाने का इंतजार है। ये उम्मीद की जा रही है कि इसपर इस महीने के आखिर में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला ले सकती है। सितंबर के आखिर हफ्ते में संसद के स्पेशल सत्र के बाद मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इस बात के आसार हैं कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे 42 फीसदी से 45 फीसदी कर सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला एक जुलाई से लागू होगा और अक्टूबर महीने का वेतन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले से एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ता इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है जिसे हर महीने लेबर ब्यूरो जारी करता है। वहीं अगस्त 2023 में जुलाई महीने के लिए जो खुदरा महंगाई दर का जो आंकड़ा घोषित हुआ है उसमें महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल से ऊफर 7.44 फीसदी पर जा पहुंचा है। वहीं खाद्य महंगाई दर 11.51 फीसदी रहा है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उन्हें राहत देने के लिए महंगाई दर में इजाफा कर सकती है।