Karnataka NEWS: मेरी लाश भी भाजपा में नहीं जाएगी - सीएम सिद्धरमैया
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 10:38 AM
सीएम सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि, वह बीजेपी नेताओं से मिल सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्होंने अपनी विचारधारा कुर्बान कर दी।

Karnataka NEWS: कर्नाटक के मुखिया सिद्धरमैया ने भविष्य में भाजपा में जाने संबंधी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि, उनकी “लाश” भी भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सांप्रदायिक ताकतों से लड़ाई लड़ी है। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि, वह बीजेपी नेताओं से मिल सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्होंने अपनी विचारधारा कुर्बान कर दी।
मेरा राजनीतिक जीवन ही धर्मनिरपेक्षता के लिए रहा है
वहीं जदएस के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा था कि, सिद्धरमैया ने अतीत में बीजेपी में शामिल होने की योजना बनाई थी और इस संबंध में वह भगवा पार्टी के नेताओं से मिले थे। इसका जवाब देते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि, क्या किसी के लिए इसकी कल्पना करना संभव है? मेरा राजनीतिक जीवन ही धर्मनिरपेक्षता के लिए रहा है और मैं हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ता रहा हूं।
मेरी लाश भी बीजेपी में नहीं जाएगी
कांग्रेस के सीनियर नेता व कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कफ, मैं बीजेपी के नेताओं से मिल सकता हूं, मैं आडवाणी से मिला हूं, हाल ही में मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिला था, मेरी लाश भी बीजेपी में नहीं जाएगी। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि, सोशलिस्ट पार्टी के समय से ही मेरी राजनीति सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ रही है।”