H

गेहूं खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार! खरीदा सड़ा-घुना व पुराना अनाज, चार अफसर पर गिरी निलंबन की गाज

By: Sanjay Purohit | Created At: 16 May 2024 06:53 AM


गेहूं खरीदी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना , घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है।

bannerAds Img
निरीक्षण के दौरान चरगवां स्थित एक वेयर हाउस में सड़ा-घुना व पुराना गेहूं पाया गया। गेहूं खरीदी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार राघव वेयरहाउस चरगंवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यु गेहूं स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया। गेहूं सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया था। कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की ख़रीदी दर्ज की गई। उपार्जन मार्कफेड द्वारा लगभग 20,000 क्विंटल खरीदी की अनुमति दी गई थी। इसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरुद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है।