H

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सपा में बगावत! पूर्व मंत्री नारद राय आज कर सकते हैं बड़ा एलान

By: Ramakant Shukla | Created At: 27 May 2024 07:19 AM


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री नारद राय अपनी पार्टी से नाराज हैं। चर्चा है कि रविवार को बलिया में फेफना के कटारिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान मंच से उनका नाम नहीं लिया। इससे आहत नारद राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का एलान कर सकते हैं।

bannerAds Img
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री नारद राय अपनी पार्टी से नाराज हैं। चर्चा है कि रविवार को बलिया में फेफना के कटारिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान मंच से उनका नाम नहीं लिया। इससे आहत नारद राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का एलान कर सकते हैं। नारद राय का कहना है कि एक साजिश के तहत उनका नाम सूची से हटाया गया। नारद ने सपा में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को एक्स पर लिखा, जो लोग अपने बूथ को नहीं जीता पाए, नए नेता बने लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) को ज्ञान दे रहे हैं। हम राजनारायण के वंशज हैं, अपमान न सहा है और न सहेंगे।

पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेताओं में होती नारद राय की गिनती

नारद राय की गिनती पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेताओं में होती है। सूत्रों के अनुसार नारद राय 29 मई को अमित शाह के साथ बलिया में मंच साझा करते हुए भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।