H

बिहार में इंडी पर जमकर बरसे एमपी सीएम मोहन यादव, बोले सनातन की तुलना कोरोना वायरस से करता है गठबंधन

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 07:11 AM


बिहार में अंतिम चरण के लोक सभा चुनाव 1 जून को होने हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां मैदान में हैं। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस बीच इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला

bannerAds Img
आजादी से पहले जो काम अंग्रेजों ने किया वही बाद में कांग्रेस ने किया। अंग्रेजों ने हमें हमारी जड़ों को काटा, सिलेबस में देवी-देवताओं को हटाकर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दिया। 1947 में आजादी के बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया जा सकता था। लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया। मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बिहार के पाटलीपुत्र सीट के मनेर, पटना के काला दिनारा और बख्तियारपुर के टेका बीघा में चुनावी सभाओं में यह बात कही। उन्होंने कहा, गठबंधन के लोग सनातन का अपमान करते हैं। उसकी तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हैं।