H

"एग्जिट पोल भ्रामक थे", चुनाव के रुझानों के बीच बोलीं JMM सांसद महुआ माजी

By: Sanjay Purohit | Created At: 04 June 2024 08:53 AM


लोकसभा चुनाव के रुझानों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भ्रामक थे, ये एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है।

bannerAds Img
रांची, लोकसभा चुनाव के रुझानों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भ्रामक थे, ये एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है।

महुआ माजी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। यूपी में जो रुझान आ रहे हैं उसमें आधी से ज्यादा सीट INDIA गठबंधन के पक्ष में हैं। बता दें कि इस बार झारखंड में इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है। 14 में से दो-तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की गई है।

एनडीए की ओर से सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। वहीं विपक्ष की ओर से भी 8 से 10 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई जा रही है।