H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

BJP नेता संबित पात्रा ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, बोले - हिंदू धर्म अटल है, किसी में हिम्मत नहीं शिव को मिटा दे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 September 2023 04:48 PM


बीजेपी नेता ने कहा कि, देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इस सनातन विरोधी I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब देगी।

banner
सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन ने जहां अपने दिए बयान पर माफी मांगने या अपनी टिप्पणी को वापस लेने से साफ-साफ मना कर दिया है, वहीं बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने इस मुद्दे पर सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये वो लोग हैं, जो सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हैं।

हिम्‍मत किसकी जो सनातन को मिटा दे - बीजेपी

बीजेपी नेता ने कहा कि, देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इस सनातन विरोधी I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि, सत्‍य का नाम हिन्‍दुत्‍व है-सत्‍यम, शिवम सुंदरम, जिसका अर्थ है कि, शिव ही सुंदर है, शिव ही सत्य है। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा कि, इतनी किसी में हिम्मत नहीं कि, शिव को मिटा दे। हिम्‍मत किसकी जो सनातन को मिटा दे? कण-कण में यहां सनातनी हैं, कण-कण में यहां शंकर हैं। जब कभी भी सनातन पर आक्रमण होता है, जब भी हिन्‍दू धर्म पर आक्रमण होता है, तो शिवाजी खड़े होते हैं, प्रत्‍येक हिन्‍दुस्‍तानी के अंदर शिवाजी है।

कोई भी कभी हिंदू धर्म का बाल भी बांका नहीं कर सकता

अपनी पीसी में उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी कीमत पर सनातनी इस एंटी हिन्‍दू गठबंधन को लोकतांत्रिक रूप से सफल नहीं होने देगा। बीजेपी नेता यही नहीं रुके आगे कहा कि, उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि, ट्रेन में बैठकर हिन्‍दू राम मंदिर तक जाएंगे तो गोधरा हो सकता है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल उसका समर्थन करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि, ये लोग राम मंदिर के खिलाफ थे। हम आज एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि, कोई भी कभी हिंदू धर्म का बाल भी बांका नहीं कर सकता।