H

वाराणसी से पीएम मोदी ने भरा नामांकन, कई बड़े नेता रहे मौजूद

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 07:35 AM


प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन क‍िया है। नामांकन के लिए पीएम मोदी बीते दिन ही काशी नगरी पहुंच चुके थे। सोमवार की रात काशी में भव्य रोड शो के बाद पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में पर्चा दाखिल क‍िया।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन क‍िया है। नामांकन के लिए पीएम मोदी बीते दिन ही काशी नगरी पहुंच चुके थे। सोमवार की रात काशी में भव्य रोड शो के बाद पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में पर्चा दाखिल क‍िया। वहीं नामांकन से पहले पीएम मोदी ने गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद पीएम मोदी क्रू में सवार होकर नमो घाट के लिए निकले। हालांकि नामांकन से पहले पीएम मोदी भावुक नजर आए। एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां के निधन के बाद अब गंगा ही मेरी मां हैं। वहीं नामांकन से पहले पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर काशी के लोगों का समर्थन मांगा है।

एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ भी मौजूद रहे। इसके अलावा नामांकन स्थल पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

लोगों में देखा गया उत्साह

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखा गया। तेज धूप के बीच भी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। साथ ही नामांकन में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा कि पीएम मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था। प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं।