H

पप्पू यादव का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले - अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो इंडी गठबंधन...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 June 2024 05:32 AM


इंडी गठबंधन और एनडीए में शामिल होने के लिए मिले ऑफर की बात को सिरे से खारिज करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पार्टी का विलय किया था और अब मैं कांग्रेस को मजबूत करना मेरा मकसद है।

bannerAds Img
मुजफ्फरपुर में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खुलकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला। पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, मेरी और तेजस्वी यादव की विचारधारा अलग-अलग है। हम एक नदी के दो अलग-अलग धारा है। मैं लालू यादव का सम्मान करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि, अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो हम 25 से अधिक सीट जीत लेते और राहुल गांधी पीएम बन जाते।

लोगों का प्यार और स्नेह पूरा मिला रहा है

पप्पू यादव ने कहा कि, अभी मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से बिहार में खड़े करने की है और इस दिशा में काम कर रहा हूं। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि, अलग-अलग जगहों पर जा रहा हूं, जहां लोगों का प्यार और स्नेह पूरा मिला रहा है। पप्पू यादव ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, मेरी प्राथमिकता पूर्णिया और सीमांचल का विकास है और इसके लिए मैं अपनी लड़ाई और आवाज को बुलंद रखूंगा।

कांग्रेस को मजबूत करना मेरा मकसद है

वहीं, इंडी गठबंधन और एनडीए में शामिल होने के लिए मिले ऑफर की बात को सिरे से खारिज करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पार्टी का विलय किया था और अब मैं कांग्रेस को मजबूत करना मेरा मकसद है। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे यह भी कहा है कि, इसके लिए काम करूंगा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बूते चुनाव लड़े और जीते।

हम लालू यादव का सम्मान करते हैं

यही नहीं पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, जिस तरह से यह लोग मेरे खिलाफ हुए थे अगर साथ होते तो सभी सीट जीत लेते। उन्होंने आगे कहा कि, हम लालू यादव का सम्मान करते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मेरी विचारधारा अलग-अलग है जैसे नदी की दो अलग धारा जो कभी एक नही होते हैं।