H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में लेबर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट...

By: Shivani Hasti | Created At: 02 November 2023 11:59 AM


banner
CG NEWS : अभनपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर जिले के सारखी से एक हत्या कांड का मामला सामने आया है। इस घटना में आरोपी ने लोहे के रॉड से सिर पर वार कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि घटना को अंजाम देने वाला ठेकेदार का ही लेबर है। वहीं आरोपी ने ठेकेदार की पत्नी के साथ बातचीत को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या के एक दिन पहले ही सारखी ग्राम में ठेकेदार का शव मिला था, जिसके पोस्टमार्डम रिपोर्ट में इस हत्या का खुलासा हुआ है। मृतक की उम्र 26 वर्षीय बताई जा रही है, परिचित द्वारा पता चला कि वह आरंग निवासी था। मजदूर ने ठेकेदार की हत्या कर उसके शव को सारखी में एक निर्माणधीन बिल्डिंग में छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Read More: CG NEWS : CM रमन सिंह के गढ़ में CM भूपेश बघेल करेंगे आज रोड शो, इन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी दौरा