H

जम्मू- कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, TRF का एक आतंकी मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

By: Richa Gupta | Created At: 09 November 2023 11:21 AM


जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया गया।

banner
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया गया। ये मुठभेड़ शोपियां जिले के कथोहलान इलाके में रात के समय हुई। सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। यह मुठभेड़ गुरुवार तड़के हुई। इसके बाद से सेना और पुलिस इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़ा से जुड़ा था। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।

एक सप्ताह पहले ही आतंकी समूह में शामिल हुआ था

पुलिस ने मृत आतंकवादी की पहचान मयसर अहमद डार के रूप में की है, जो हाल ही में लश्कर प्रॉक्सी टीआरएफ में शामिल हुआ था। वह स्थानीय था, शोपियां के वेश्रो का रहने वाला था और मुठभेड़ में मारा गया। वह एक सप्ताह पहले ही आतंकी समूह में शामिल हुआ था। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

हफ्ते ही श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था

इससे पहले पिछले हफ्ते ही श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा था कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ-लश्कर ने ली थी।

तंकी की दुकान कुर्क कर ली

कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी की दुकान कुर्क कर ली। आतंकी इस समय हिरासत में है। उस पर सर्कस वर्कर की टारगेट किलिंग में शामिल होने का आरोप है। द गेम मॉडिफिकेशन प्वाइंट नाम की दुकान का इस्तेमाल बिजबेहरा के वाघामा इलाके के रहने वाले आरोपी उमर अमीन थोकर द्वारा आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।