सिंधिया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर कसा तंज, बोले- 15 महीने की सरकार ने 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र बांटे
By: Richa Gupta | Created At: 08 November 2023 02:22 PM
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को मधुसूदनगढ़ में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 2018 में मंच से कहा गया था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को मधुसूदनगढ़ में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 2018 में मंच से कहा गया था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। उस वक्त मैं भी मंच पर था, तो मैंने भी भरोसे में उसी बात को दोहराया। लेकिन जब सरकार बनी, तो 15 महीने की कांग्रेस सरकार में किसानों की कर्जमाफी के 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र वितरित कर दिए। इतना ही नहीं, मुझसे भी कराए गए।
जनता से पूछा, सरकार बदलकर ठीक किया या नहीं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार अगर रहती, तो क्या लाड़ली बहनों को 1250 रुपये मिल पाते, किसानों को 10 हजार रुपये मिल पाते, लाड़ली बहना आवास योजना मिल पाती। उन्होंने जनता से पूछा कि बताओ सरकार बदलकर ठीक किया या नहीं। लेकिन कांग्रेस आ गई, तो सारी योजनाएं बंद कर देगी।
इनकी नजर केवल कुर्सी पर ही रहती है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं की जोड़ी है, छोटा भाई-बड़ा भाई। इनकी नजर केवल कुर्सी पर ही रहती है। कुर्सी देखते ही ये कहते हैं कि आजा-आजा। 17 नवंबर को इस जोड़ी को बाय-बाय कर देना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव पार्टियों का चुनाव नहीं है, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने वाला चुनाव है।