H

CG NEWS : कांग्रेस छोड़ राधिका खेड़ा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती! राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

By: Shivani Hasti | Created At: 06 May 2024 01:47 PM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के राजीव भवन में हुए विवाद ने अब तूल पकड़ ली है। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेड़ा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर संगीन आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता सुशील आनंद शुक्ला ने अपने दो साथियों के साथ रायपुर के पार्टी ऑफिस में उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की। लेकिन जब उन्होंने इसके बारे में पार्टी के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी, तब आरोपी नेताओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश तक सबको इस आपत्तिजनक घटना के बारे में बताया गया, लेकिन आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हताश होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।

राम मंदिर का दर्शन करने के कारण पार्टी में मेरे साथ भेदभाव हुआ है

मैं आपसे बताना चाहती हूं कि जब राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे थे, मैं छत्तीसगढ़ में यात्रा की प्रभारी थी। उसी समय से मेरे साथ अभद्रता करने की कोशिश की गई थी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मैं कोरबा में जिस होटल में ठहरी थी, सुशील आनंद शुक्ला मुझसे यह जानने की कोशिश करता था कि मैं होटल के किस कमरे में रुकी हुई हूं। मुझे शराब ऑफर की जाती थी। यह पूछा जाता था कि किस कमरे में रुकी हुई हूं और मुझे कौन सी शराब भेज दी जाए। इस घटना की दो लड़कियां गवाह भी हैं। लेकिन यह बेहद अपमानजनक और शर्मनाक था। इसके बारे में उस समय भी मैंने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन समझदारी बरतते हुए मैं उन नेताओं से दूरी बरत रही थी। राम मंदिर बनने के बाद मैं भी भगवान राम का दर्शन करना चाहती थी। उद्घाटन के समय तो मुझे समय नहीं मिल पाया, लेकिन बाद में 27 मार्च को मैं अयोध्या पहुंची और भगवान राम के दर्शन किए। उसके फोटो मैंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपडेट किए थे। फोटो अपडेट करने के बाद से ही कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने मेरे इस व्यवहार पर आपत्ति जताई। मुझे भगवान राम का दर्शन करने के लिए डांटा गया। इसके बाद 4-5 अप्रैल को मैं छत्तीसगढ़ पहुंची और अपना पार्टी का कामकाज संभाला। लेकिन तब से मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद 30 अप्रैल को मेरे साथ अभद्रता की चरम सीमा पार कर दी गई जिसके बाद मेरे सब्र का बांध टूट गया।

मुख्यालय वाली घटना क्या है

मुख्यालय में हुए घटना का शोर अब दिल्ली पहुंच चूका है। बात 30 अप्रैल की है। शाम को लगभग छः बज रहे थे। मैं पार्टी ऑफिस में कुछ काम कर रही थी। उसी समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला अपने दो साथियों - नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा - के साथ कमरे में आया। ये दोनों लोग भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। इसके एक साथी ने कमरा पीछे से बंद कर लिया। कमरा किसने बंद किया, यह मैं नहीं देख पाई, लेकिन कमरा बंद होने की आवाज सुनते ही मैंने अपना फोन निकाल लिया और कैमरा चालू कर दिया। मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद बाहर निकलकर मैंने इस घटना की जानकारी सबको दी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब इस घटना के छः दिन बीत जाने के बाद भी ऐसे अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया।

राधिका खेड़ा ने किस नेता से बात की थी

मैंने हर बड़े नेता को इस घटना के बारे में बताया और कार्रवाई करने की मांग की थी। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश, पवन खेड़ा जैसे हर नेता से मैंने अपनी बात रखी। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट से भी बात की। लेकिन किसी नेता ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें एक नोटिस तक नहीं दिया गया। पूरी पार्टी में केवल पवन खेड़ा एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस घटना की जानकारी होने के बाद केवल उन्हीं का फोन मेरे पास आया था। लेकिन उनके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए।

क्या है अगले निर्णय इस बारे में आपको जल्द ही बताऊंगी

बीजेपी में शामिल होने पर राधिका खेड़ा ने कहा - पहली बात तो यह है कि मैं भाजपा ज्वाइन नहीं करने जा रही हूं। दूसरी बात, मैंने अपनी जिंदगी के 22 साल कांग्रेस में विभिन्न पदों पर काम करते हुए गुजारा है। जिस विचारधारा के साथ आप बड़े होते हैं, उससे दूर होना आसान नहीं होता। लेकिन अपने अगले निर्णय के बारे में आपको जल्द ही बताऊंगी।