सनातन धर्म पर विवादित बयानबाजी से सपा नेता रामगोपाल यादव हुए नाराज, ऐसे नेताओं को बताया "मूर्ख"
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 16 September 2023 11:24 AM
रामगोपाल यादव ने चंद्रशेखर के द्वारा रामचरित मानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से किए जाने पर कहा कि, कुछ लोग मूर्खता की बातें करते है, तो करते रहने दीजिए।

देश में इन दिनों सनातन धर्म पर हो रहे बयानबाजी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव काफी नाराज है। पत्रकारों ने जब रामगोपाल से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरित मानस और सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, ऐसे बयान देने वालों को मुर्ख बताते हुए खुद को सनातन धर्म मानने वाला बताया।
सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग मूर्ख
रामगोपाल यादव ने चंद्रशेखर के द्वारा रामचरित मानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से किए जाने पर कहा कि, कुछ लोग मूर्खता की बातें करते है, तो करते रहने दीजिए। मैं खुद सनातन धर्म को मानता हूं और मैं खुद सनातनी हूं। समाजवादी पार्टी के महासचिव ने आगे कहा कि, भगवान श्री राम, कृष्ण की पूजा हम करते है, बाबा श्री काशी विश्वनाथ सहित कई ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुके है। जो कर रहे है उनसे पूछिए मैं तो सनातन धर्म को मानने वाला हूं।
किसी पर हमारी बंदिश नहीं है
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव ने सनातन धर्म को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा बयानबाजी किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्हें छोड़िए, हर आदमी पर मैं टिप्पणी करू यह सही नहीं है। स्वामी प्रसाद के सपा नेता होने पर रामगोपाल ने कहा कि, उन्हें बने रहने दीजिए, पार्टी में स्वतंत्रता है। किसी पर हमारी बंदिश नहीं है।