H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : एक वीडियो के जरिए कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज, ED-ED… ED का मतलब… तोहफ़ा क़ुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो

By: Shivani Hasti | Created At: 14 September 2023 03:52 PM


banner
CG NEWS : रायपुर छत्तीसगढ़ में कई महीनों से ED के कार्यवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है। तो वही कांग्रेस लगातार ईडी को भाजपा से जोड़कर हमला करती रही है। एक बार फिर कांग्रेस ने एक वीडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है साथ ही ट्वीट कर कहा की, तोहफ़ा क़ुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो अपने हर दौरे से पहले अपनी एडवांस टीम के रूप में ED को भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से एक विशेष तोहफ़ा मोदी जी! ED-चोटी का ज़ोर लगा लो शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का आपको बता दे की ,पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं उससे पहले कांग्रेस ने वीडियो के जरिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है इस वीडियो में 4 लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें कोई फोन करके कह रहा है। कि, मित्रों आज छत्तीसगढ़ में रेड मारना है। उसके बाद गाने के जरिए कुछ लोग कहते हैं, ये ईडी-ईडी क्या है ये ईडी-ईडी. वहीं आगे कहते हैं कि, जब बेरोजगारी भत्ता मिलता है तो मोदी ईडी भेजते हैं। जब भूमिहीनों को पैसा मिलता है तो मोदी भेजते हैं ईडी। banner

Read More: CG NEWS : जलजीवन सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नारायणपुर जिले को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से मिला प्रशस्ति पत्र