H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

ATF की कीमतों में जबरदस्त उछाल, हवाई सफर पर पड़ेगा असर, नए रेट हुए लागू

By: Richa Gupta | Created At: 01 September 2023 04:41 PM


आज 1 सितंबर से एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) के दाम में भारी इजाफा हुआ है और इसकी कीमतों में 18 फीसदी की भारी भरकम बढ़त के साथ नए रेट लागू हो गए हैं।

banner
सितंबर महीने की शुरुआत में ही ATF की कीमतों में भी बढ़त हुई है। आज 1 सितंबर से एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) के दाम में भारी इजाफा हुआ है और इसकी कीमतों में 18 फीसदी की भारी भरकम बढ़त के साथ नए रेट लागू हो गए हैं। फेस्टिव सीजन से पहले ATF की कीमतों के बढ़ जाने की वजह से इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में हवाई सफर भी महंगा हो सकता है। अब हवाई टिकट महंगा मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि हवाई ईंधन महंगा होने से एयरलाइंस को भी अपनी फ्लाइट्स के टिकट के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं।

इतने बढ़े दाम

देश की राजधानी दिल्ली में ATF के दाम 20,295.2 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं और इसके दाम 1.12 लाख रुपये से ज्यादा हो चुके हैं। दिल्ली में हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के रेट बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर तक जा चुके हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सभी जगहों पर ATF के दाम में बड़ा इजाफा हुआ है और ये लगातार तीसरा महीना है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF के दाम में इजाफा किया हैं। एयरक्राफ्ट्स जेट को चलाने वाले फ्यूल यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल के ये दाम सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार बताए गए हैं।

महानगर में ATF की की कीमतें

राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर है। कोलकता में ATF की कीमत 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर मुंबई में ATF की कीमत 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर है। चेन्नई में ATF की कीमत 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर है।

Read More: LPG Price Cut: घरेलू LPG सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जानें अब नई कीमत