H

भोपाल रेल मंडल के 30 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट होंगे नियुक्त, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 February 2024 06:39 AM


भोपाल रेल मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो 14 मार्च तक दोपहर 3 बजे से पूर्व तक स्वीकार किए जाएंगे।

bannerAds Img
भोपाल रेल मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो 14 मार्च तक दोपहर 3 बजे से पूर्व तक स्वीकार किए जाएंगे।

इन स्टेशनों के लिए आवेदन

इन स्टेशनों में सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया पीपलखेड़ा, कुरवाई कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियां, औबेदुल्लागंज, बुदनी, सेमरखेड़ी, शिवपुरी, शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन द्वारा तय किये गए समय के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की नियुक्ति की जाएगी। चुने गए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकट (यूटीएस), प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकट जारी कर सकेंगे तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकट भी जारी कर सकेंगे।