H

शिवराज सिंह बोले- MP में चौथी बार सरकार बनाने और लाड़ली बहना योजना का श्रेय सिंधिया को जाता है

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 May 2024 06:49 AM


मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने और लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को है। सिंधिया के कारण ही चौथी बार भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में आई। यदि वह कांग्रेस की सरकार नहीं गिराते और भाजपा की सरकार नहीं आती तो मैं लाड़ली बहना योजना नहीं ला पाता। इसलिए लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय भी सिंधिया को जाता है। चौहान ने यह बात शिवपुरी जिले के कोलारस में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शिवराज ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में यहां सभा की। इस विशाल सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया को भी याद किया

सभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया का आशीष, स्नेह और आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा। जब उनकी सगाई हुई थी तो राजमाता सिंधिया ने मुझे आशीर्वाद दिया था। इसके अलावा जब मेरा बेटा कार्तिकेय हुआ तो उनकी गोद में खेला। इसके अलावा जब मैंने पहला चुनाव विदिशा संसदीय क्षेत्र से लड़ा था तो उनका आशीर्वाद मुझे मिला और जब मेरी पदयात्रा का समापन हुआ तो वह समापन कार्यक्रम में भी आई थीं। सिंधिया परिवार से मेरा संबंध एक पीढ़ी का नहीं है, यह दिल के रिश्ते बहुत पुराने हैं। आज मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। उनके हाथों को मजबूत कीजिए और आगे क्षेत्र के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।

लाड़ली बहना का सफर नहीं रुकेगा

शिवराज सिंह चौहान ने सभा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना का सफर आगे भी जारी रहेगा। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी साफ कर चुके हैं कि मामा की कोई योजना बंद नहीं होगी। अब आने वाली चार तारीख को इसका पैसा आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि लाड़ली बहनों को सशक्त किया जाए। मिलकर काम करेंगे।