H

शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आया फोन, ये सांसद भी मोदी कैबिनेट में होंगे शामिल

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 June 2024 06:47 AM


शपथ से पहले विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से फोन आ गया है। यानी तय है कि आज ये दोनों दिग्गज नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेंगे।

bannerAds Img
आज शाम तक देश की नई सरकार अस्तित्व में आ जाएगी, जिसमें नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश की विदिशा सीट से 8 लाख से अधिक वोटों की प्रचंड जीत हासिल कर सांसद चुने गए शिवराज सिंह चौहान और गुना लोकसभा सीट से प्रचंड बहुमत हासिल कर सांसद चुने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से फोन आ गया है। यानी ये तो तय हो गया कि, शिवराज और सिंधिया को मोदी केबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। जानकारी ये भी सामने आई है कि आज शाम को नरेंद्र मोदी के प्रधनमंत्री पद की शपथ लेने के साथ साथ 35 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शाम 7.15 बजे दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नरेद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रभानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रण करेंगे। इसी के साथ मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के ऐसे दूसरे प्रदानमंत्री बन जाएंगे, जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। जानकारी सामने आई है कि नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के साथ देशभर से करीब 35 सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फाइनल हो चुका है।