H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में आया उछाल, सोना हुआ 0.22 फीसदी महंगा

By: TISHA GUPTA | Created At: 15 September 2023 01:47 PM


पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का देखी जा रही थी, मगर आज दोनों ही कीमती धातु बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

banner
पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का देखी जा रही थी, मगर आज दोनों ही कीमती धातु बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर हैं। सबसे पहले गोल्ड के बारे में बात करें तो आज यह 58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। इसके बाद इसमें और बढ़त देखी गई है और सुबह 11.30 बजे तक 58,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें कल के मुकाबले 127 रुपये यानी 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कल MCX पर गोल्ड 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

/चांदी के दाम में देखने को मिली तेजी

सोने के अलावा चांदी भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रही है। चांदी आज शुरुआती समय में 71,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इसके बाद इसके दाम में और तेजी देखने को मिली है और यह सुबह 11.30 बजे तक 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। इसमें कल के मुकाबले 768 रुपये यानी 1.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। कल चांदी वायदा बाजार में 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।

10 बड़े शहरों में क्या है सोने-चांदी के आज के रेट

  • नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये, चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • पुणे- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • बेंगलुरु- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 59,720 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।
  • पटना- 24 कैरेट सोना 59,720 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है।

Read More: अब बर्थ सर्टिफिकेट की बढ़ेगी जरूरत, इसके जरिए बनवा सकते हैं कई डॉक्यूमेंट्स